रांची (विष्णु पांडेय)। राजभवन का बगीचा मंगलवार से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। राजभवन में पहले ही दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ बाग की खूबसूरती देखने के लिए उमड़ी। हर साल की तरह इस साल भी आम लोगों के लिए राजभवन खोल दिया गया है। राज्यपाल रमेश बैस के निर्देश पर राजभवन उद्यान को 31 जनवरी से 7 फरवरी तक आम नागरिकों के लिए खोल दिया गया है।
गेट नंबर दो से होगी एंट्री
इस दौरान सुबह 10 बजे से गेट नंबर दो से लोगों का प्रवेश होगा। दोपहर 1 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति है। साथ ही राजभवन में भी लोग तीन बजे तक ही घूम सकते हैं।
लोगों ने पेड़-पौधों का उठाया लुत्फ
लोगों ने राजभवन के उद्यान में रंग-बिरंगे फूल और तरह-तरह के पेड़-पौधों का लुत्फ उठाया। राजभवन के इस उद्यान में 250 से अधिक किस्मों के 15 हजार से अधिक गुलाब देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां कई तरह के पेड़-पौधे और फूल भी हैं जो आम दिनों में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजभवन खुलने के बाद बच्चे, बुजुर्ग, युवक, युवतियां व महिलाएं सभी राजभवन देखने पहुंचे। मौके पर डीएसपी अखिल नीतीश कुजूर ने कहा कि राजभवन को आम जनता के लिए खोले जाने के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधे
गौरतलब है कि राजभवन के उद्यान में 200 प्रकार के 18 हजार गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं। नौ फव्वारे, झरने आदि उद्यान की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं। विशेष रूप से 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधे हैं, जिनमें रुद्राक्ष, कल्पतरु, दालचीनी, तेजपता, लौंग, घृत कुमारी, अमृतांजन, लेमन ग्रास, कर्पूर, अकरकरा, गुलमर्ग, चंदन आदि शामिल हैं।
झारखंड समेत देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़िए ऑफबीट न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से