बलरामपुर, अनिल गुप्ता। जिले के प्रसिद्ध तातापानी महोत्सव मकर संक्रांति पर्व के तैयारी कलेक्टर रिमिजियस एक्का और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तातापानी पहुंचकर मेला स्थल और मंदिर प्रांगण का जायजा लिया साथ ही संबंधित अधिकारियों को मेला स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए.
14 जनवरी को होता है संक्रांति पर्व का आयोजन
बलरामपुर जिले के गर्म जल स्त्रोत तातापानी में हर साल 14 जनवरी के मौके पर संक्रांति पर्व का भव्य आयोजन किया जाता है. यहां पड़ोसी राज्य झारखंड बिहार उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से भी बड़ी संख्या में लोग तातापानी का मेला देखने के लिए पहुंचते हैं.
तातापानी में वन विभाग के रेस्ट हाउस के समस्त सुधार कार्य एवं समस्त परिसर की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, अहाता की पोताई, हेलीपेड परिसर में जीर्ण-शीर्ण फेंसिंग का सुधार तथा सड़क किनारे एवं परिसर में स्थित पौधों की साफ-सफाई, ट्री-गार्ड की मरम्मत व पोताई कार्य, तातापानी में स्थित तालाबों एवं कुण्डों की साफ-सफाई, मेला स्थल पर निर्बाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़िए…..
बलरामपुर जिले के बगरा धान खरीदी केन्द्र में किसानों से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल