रायपुर। छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स विभाग की, पुर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के साथ उनके करीबी पांच लोक सेवकों के ठिकानों पर जांच जारी है।सूत्रों का कहना है कि जमीन-खरीद , कस्टम मिलिंग में फर्जीवाड़ा को लेकर दबिश दी गई है।सूत्रों के अनुसार भगत के पीए राजेश वर्मा के राजपुर स्थित आवास से 17 लाख रुपये नकद व 15 बॉक्स ज्वेलरी तथा 300 पन्नों के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं।
सरगुजा जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेष कुमार ने बुधवार शाम को जानकारी दी है कि रायगढ़ में पूर्व मंत्री भगत के ओएसडी अतुल शेट्टे, निज सहायक राजेश वर्मा, शिवपुजन अग्रहरि (गुल्लू) और ड्राइवर महेंद्र पासवान के यहाँ जांच की जा रही है।मंत्री के करीबी सब इंस्पेक्टर रूपेश नारंग के ठिकानों पर भी दबिश दी गई है।इनके घरों में पूछताछ जारी है।
ज्ञात हो कि आयकर विभाग ने रायपुर,भिलाई,दुर्ग,कोरबा और अंबिकापुर स्थित 35 ठिकानों पर बुधवार की सुबह दबिश दी है । इस समय पूर्व मंत्री अमरजीत भगत उसके पीए, भिलाई दुर्ग के कारोबारी दुर्ग में राइस मिलर और रायपुर में जांच चल रही है।
ये भी पढ़िए………..