बलरामपुर। छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी संस्था के द्वारा शारदीय नवरात्र के अवसर पर देवी स्वरूप कन्याओं के पूजन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सुभाषनगर में किया गया। कन्या पूजन में 51 कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद भोजन कराया गया साथ ही देवी की इन बाल स्वरूप कन्याओं को कॉपी कलम सहित शैक्षणिक सामग्री एवं श्रृंगार सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिन्दू परिषद जिला सह मंत्री आकाश तिवारी के द्वारा किया गया।
कन्या पूजन में बड़ी संख्या में शामिल हुए ग्रामवासी
रामानुजगंज क्षेत्र के सुभाषनगर गांव में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में चंदा नेताम, दिवाकर मुखर्जी, नंदकिशोर गुप्ता, उज्ज्वल तिवारी, विष्णु पांडेय, अंकित कलवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।