धमतरी। बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में आयोजित पार्टी में जुआ खेल रहे शहर के 46 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से नकदी दो लाख 1270 रुपये जब्त कर सभी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। गिरफ्तार जुआरियों में शहर के कई व्यवसायी भी शामिल है, जिसमें आटो पार्ट्स, आटो डीलर, डेयरी संचालक, पेटी ठेकेदार, जमीन दलाल, ट्रांसपोर्टर आदि लोग है, जो जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग पांच प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।
एसपी कार्यालय धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि किराए पर लेकर महाराणा प्रताप भवन मैरिज ग्राउंड पीजी कालेज रोड धमतरी में आयोजित बच्चे के मुंडन कार्यक्रम में आयोजित पार्टी में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर एएसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी सुश्री नेहा पवार के नेतृत्व में थाना धमतरी की टीम बनाकर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कार्रवाई में पाया कि कुछ लोग महाराणा प्रताप भवन पीजी कालेज रोड धमतरी में जुआ खेल रहा था। पांच अलग -अलग फड़ में जुआ खेल रहे 46 आरोपितों को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। कुल 46 जुआरियों से पुलिस ने दो लाख 1270 रुपये जब्त कर कार्रवाई की है।
जुआरियों को पकड़ने में डीएसपी परि सुश्री विंकेश्वरी पिंदे,उनि विनोद शर्मा, चंद्रकांत साहू, सउनि. अमित सिंह,विरेंद्र बैस, रमेश साहू,रिखी राम साहू, प्रधान आरक्षक माधुरी मुक्ति का योगदान रहा।
ये भी पढ़िए………..