हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में स्थित होटल विनायक में करियर कॉनक्लेव 2025 का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने करियर से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए। कार्यक्रम का आयोजन साईं कृपा एजुकेशन, रांची के निदेशक गोपाल सिंह के संयोजन में किया गया, जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित कॉलेजों और यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया।
कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टॉल बने आकर्षण का केंद्र
इस कॉनक्लेव में 10 प्रमुख विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां विद्यार्थियों को उनके करियर विकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, साइंस, आर्ट्स और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख विश्वविद्यालय और कॉलेज इस प्रकार रहे। सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर। आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आईआईबीएस, बैंगलोर।केआईएमडीएस, रांची। एस व्यास, बैंगलोर। आरएमएस बिजनेस स्कूल, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर। जीआईएमएस, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर। डिवाइन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली-एनसीआर। राय टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर।
इन विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनके करियर पथ पर मार्गदर्शन दिया और विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में भी बताया।
कॉन्क्लेव में मौजूद शिक्षाविदों और करियर विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें विभिन्न फील्ड्स में भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रमुख विषयों में कला, विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर सिक्योरिटी, और डेटा साइंस जैसे आधुनिक कोर्स शामिल रहे।
कोचिंग एसोसिएशन के शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग कोचिंग एसोसिएशन के प्रमुख शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाएं दी हैं और विद्यार्थियों के करियर निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। सम्मानित किए गए शिक्षकों में शामिल हैं: जेपी जैन (अध्यक्ष), डॉ. प्रकाश कुमार (सचिव), सुदेश कुमार (उपाध्यक्ष), सुभाष कुमार (उप सचिव), अमरदीप ठाकुर, काशिफ अदीब, प्रेम कुमार
इन सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कॉन्क्लेव में उपस्थित विद्यार्थियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला। रवि कुमार, जो 12वीं के छात्र हैं, ने कहा, “मुझे हमेशा से मैनेजमेंट में करियर बनाना था, लेकिन सही गाइडेंस नहीं मिल रहा था। इस कॉन्क्लेव में विशेषज्ञों से बात करके मेरा भ्रम दूर हो गया और अब मैं अपने लक्ष्य को लेकर ज्यादा स्पष्ट हूं।”
वहीं, पायल वर्मा, जो ग्रेजुएशन की छात्रा हैं, ने कहा, “मैं साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाना चाहती हूं, लेकिन मुझे इसकी पढ़ाई और करियर स्कोप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। यहां आने के बाद मुझे बहुत अच्छे विकल्प मिले हैं।”
कार्यक्रम के आयोजक गोपाल सिंह ने इस सफल आयोजन के लिए सभी संस्थानों, शिक्षकों, और विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों को सही करियर मार्गदर्शन देना है। इस तरह के कॉन्क्लेव से उन्हें सही संस्थान और सही कोर्स चुनने में सहायता मिलती है। हमें खुशी है कि विद्यार्थियों को इससे लाभ मिला।”
ये भी पढ़िए……….
रांची: खलारी में बाइक सवार अपराधियों ने सीसीएल कर्मी को मारी गोली