चतरा (Campaign against opium) । चतरा जिले में नशे के सौदागर हलकान हैं। हंटरगंज पुलिस ने वन विभाग के सहयोग से सेरका और पाली गांव में चार एकड़ जमीन में लगे पोस्ते की फसल को नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी सनोज कुमार के नेतृत्व में पांच फरवरी को विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया। (Campaign against opium)
Campaign against opium: लगातार चल रहा अभियान
वहीं पोस्ते से अफीम तैयार कर तस्करी करने वाले मौत के सौदागरों को थाना प्रभारी ने चेतावनी दी कि यह कारोबार छोड़ दें, अन्यथा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें। जब से थाना प्रभारी के रूप में सनोज कुमार ने कमान संभाली है, वह मौत के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने ग्रामीणों को भी इत्तिला किया कि अफीम के कारोबारियों को कतई पनाह नहीं दें। जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। थाना पुलिस फौरी तौर पर अफीम कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। अफीम वह जहर है, जो वर्तमान और भावी पीढ़ियों को नशे के जुर्म में धकेल उनका पूरा जीवन नर्क बना देगी। (Campaign against opium)
ये भी पढ़िए…………
Rahul Gandhi On HEC: केन्द्र सरकार चाहती है एचईसी काम करना बंद कर दे : राहुल गांधी