बलरामपुर। बलरामपुर जिले के पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिले के दोनों सक्रिय प्रेस संघ बलरामपुर प्रेस क्लब और पत्रकार कल्याण संघ सहित जिले के सभी पत्रकार प्रशासन के खिलाफ एक जुट हो गए है। पत्रकारों ने सरकार खबरों और शासकीय कार्यक्रमों का पुर्णतः बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसको लेकर बीते मंगलवार को जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर एसपी वैभव बेंकर को ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकारों का कहना है कि] हाल के दिनों में जिला प्रशासन द्वारा समाचार संकलन में सहयोग नहीं किया जा रहा है। खबरों को संकलित करने के बाद जब पत्रकारों द्वारा अधिकारिक बयान के लिए संपर्क करने की कोशिश की जाती है, तो अधिकारी जवाब देने से कतराते हैं। उनका कहना है यदि कोई अधिकारी बयान दे भी देता है, तो उन्हें बाद में टीएल मीटिंग में कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक रूप से डांट-फटकार का सामना करना पड़ता है, जिससे अधिकारी भी मीडिया से दूरी बना लेते हैं।
इसके साथ ही पत्रकारों ने यह भी शिकायत की है कि, जिला स्तरीय सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जाता। आयोजन में आमंत्रण, बैठने की व्यवस्था या मंच से सम्मान जैसी मूल बातों को भी नज़रअंदाज़ किया जाता है।
पत्रकार के दोनों संघों ने यह भी स्पष्ट किया है कि, यह निर्णय तब तक जारी रहेगा, जब तक जिला प्रशासन पत्रकारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार और सहयोगात्मक रवैया नहीं अपनाती है। फिलहाल इस मुद्दे पर अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यदि प्रेस संघों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो इसका प्रभाव जिला स्तर की सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और आम जनता तक सूचनाओं के संप्रेषण पर साफ असर दिख सकता है।
ये भी पढ़िए……..
नेपाल में हिंसा और संघर्ष का सच : पशुपतिनाथ मंदिर पर भी थी हमले की तैयारी