बलरामपुर। जिले के सामरी पाट में हिंडाल्को के सौजन्य से जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन संस्था के द्वारा सामरी और कुसमी में रक्तदान जागरूकता और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की पहल की गई है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जैसे कि स्लोगन, वाद-विवाद, पोस्टर/ चित्रकला, भाषण और रंगोली प्रतियोगिताएं आदि जो सामरी और कुसमी के स्कूलों और कॉलेजों में आयोजित की जा रही है।
इसके साथ ही, बाइक रैली और छात्र रैली भी आयोजित की जाएगी जो क्रमशः 26 नवम्बर एवं 27 नवम्बर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य जागरूकता फैलाते हुए रक्तदान की महत्ता बताना और बेटियों की समाज में अहम् भूमिका को जागरूकता के माध्यम से सुनिश्चित करना है। जय शकुंतला वेलफेयर फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर विभिन्न कहानियों और नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
कुसमी बलरामपुर क्षेत्र में आदिवासी महिलाओं और बच्चो में कुपोषण और रक्त की कमी देखने को मिलता है इस जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा सामरी के आदित्य बिरला हॉस्पिटल में 30 नवम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आम नागरिको से निवेदन किया जा रहा है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करके इस कार्यक्रम को सफल बनायें। रक्तदान शिविर में एकत्रित होने वाला रक्त जिला अस्पताल बलरामपुर और मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर को दिया जाएगा।
हिंडाल्को का उद्देश्य इन अभियानों और शिविर के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के प्रति जागरूक करना है।
ये भी पढ़िए…………..