बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बिजली बिल में अत्यधिक वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा स्तरीय आंदोलन एवं रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय बलरामपुर में हनुमान मंदिर प्रांगण में बिजली बिल में अत्यधिक बढ़ोतरी एवं भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है तबसे उन्होंने सिर्फ ठगने का काम किया है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के द्वारा जन घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करने का उन्होंने वादा किया था परंतु प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 4 साल से अधिक हो जाने के बावजूद भी बिजली बिल हाफ नहीं हुई बल्कि अनाप-शनाप बिजली बिल के नाम पर जनता को बिल थमा कर पैसा वसूली किया जा रहा है। जो बिजली बिल के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सभापति राजेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों को छलने का काम किया है। युवा, बुजुर्ग, किसान कर्मचारी सभी परेशान हो चुके हैं। बिजली बिल के नाम पर भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया।
सभा को धीरज सिंह देव अजीत सिंह, ओम प्रकाश सोनी व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया , इस दौरान भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा गुप्ता ,बलरामपुर जनपद उपाध्यक्ष भानू दीक्षित, मुंद्रिका सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव विधानसभा मीडिया प्रभारी अजय यादव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह, सनावल मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री दीनानाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने किया।
ये भी पढ़िए….
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन