रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। भाजपा के नेताओं ने कहीं फोटो खींचा कर कहीं भारत माता चौक पर माता को स्नान कराकर पूजा अर्चना कर और कहीं झंडा फहरा कर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया। वहीं बलरामपुर जिला जनपद के सभापति राजेश यादव का भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस मनाने का अंदाज निराला रहा। यादव ने क्षेत्र के 80 बुजुर्गों के पैर धोकर, तिलक चंदन लगाकर, धोती, कुर्ता, गमछा सहित सामान देकर और स्वादिष्ट भोजन कराया।
बुजुर्गों को इतना सम्मान मिला की उनके आंखों से आंसू छलक आए। कुछ ने तो यह तक कह दिया कि नेता जो तो ऐसा। इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के संपर्क में रहने के कारण उन्हीं के पद चिन्हों पर चल रहा हूं और इसमें मुझे खुशी होती है। हमारे राजनीतिक गुरु और राजनीति में लाने वाले स्वर्गीय जूदेव भारतीय राजनीति के एक अद्भुत सितारे थे। मैं उन्हीं के पद चिन्हों पर चलना चाहता हूं। मैं उन जैसा तो बन नहीं सकता पर उनके चरणों के धूल के सामान भी बन जाऊं तो यह मेरा सौभाग्य होगा।
सभापति राजेश यादव ने तमाम बुजुर्गों को अपने वाहन द्वारा उनके घर से बुलवाया था और सम्मान कर के उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उनके निवास तक वापस पहुंचा दिया।
ये भी पढ़िए…
Balrampur: कांग्रेस को बड़ा झटका, बहोरन सिंह और देवा सिंह ने थामा भाजपा का दामन