रांची। बीआइटी मेसरा के हॉस्टल नंबर तीन के रुम नंबर 91 में फर्स्ट ईयर के छात्र पीयूष राज ने खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद मेसरा ओपी प्रभारी सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
पीयूष राज पतरातू का रहने वाला था। छात्र चादर से फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। छात्र के रूम से सुसाइड नोट मिला है। ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डिप्रेशन में खुदकुशी का प्रतीत होता है। हालांकि मामले की जांच में बाद वस्तुस्थिति स्प्ष्ट होगी।
ये भी पढ़िए……
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 536 किमी से होकर गुजरेगी