बेगूसराय, (हि.स.)। तीन दिवसीय प्रवास पर बेगूसराय पहुंचे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और राज्य योजना पर्षद के परामर्शी विकास वैभव ने रविवार को विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। विकास वैभव आरती में भी शामिल हुए तथा लोगों से विकसित बिहार बनाने के लिए एकजुट होकर आगे आने की अपील की।
उन्होंने लोहिया नगर दुर्गा स्थान, खातोपुर, विष्णुपुर, हेमरा, बड़ी एघु, मीरगंज, बागवाड़ा, उलाव, टाउनशिप, धबौली, बलिया बड़ी दुर्गा मंदिर, पचवीर एवं डुमरी आदि दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना किया। तमाम जगहों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। लोहिया नगर स्थित सर्वमंगला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पूजा पंडाल के उद्घाटन में प्रभाकर राय, मृणाल भारद्वाज, ब्रजेश कुमार एवं अन्य लोगों को भी पूजा समिति द्वारा चुनरी से सम्मानित किया गया।
पूजा पंडाल में उद्घाटन करने से पूर्व पूजा कर विकास वैभव ने मां दुर्गा से जिले वासियों, बिहार और देश के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस मौके पर पूजा समिति के लाइसेंसी सह पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पूजा समिति के व्रती कन्हैया झा ने टीका लगाकर मां भगवती का प्रसाद अतिथियों को प्रदान किया गया। इस मौके पर पूजा समिति के अलावा समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए……
Bihar: कामाख्या में पूरी रात चलता रहा तंत्र साधना को सिद्ध करने का खेल