नई दिल्ली। हिंदी डिजिटल पत्रकारिता को नई पहचान देने वाले एक चर्चित चेहरे ने बड़ा कदम उठाया है। जिस शख्स ने कंटेंट और संवाद की भाषा बदली, उसी ने अब अपने सफर को एक ठहराव देकर नई राह की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार, हिंदी डिजिटल मीडिया को मजबूत आधार देने वाले पत्रकार Saurabh Dwivedi ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे लल्लनटॉप और India Today Group में संपादकीय जिम्मेदारियों से औपचारिक रूप से अलग हो चुके हैं। प्रबंधन की ओर से उनके इस्तीफे को स्वीकार कर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ कार्यमुक्त कर दिया गया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, सौरभ द्विवेदी अब एक नई स्वतंत्र मीडिया पहल पर काम करने की तैयारी में हैं। माना जा रहा है कि वे जल्द ही अपना अलग डिजिटल या मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं। इस फैसले की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की, जिसके बाद मीडिया जगत में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
अपने संदेश में उन्होंने लल्लनटॉप के साथ बिताए समय को याद करते हुए पहचान, सीख और साहस के लिए आभार जताया और इसे एक अल्पविराम बताते हुए आगे की यात्रा का संकेत दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे अध्ययन अवकाश के बाद अपने अगले संकल्पों को साझा करेंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फिल्मों या टेलीविजन की दुनिया में भी हाथ आजमा सकते हैं। हालांकि सौरभ द्विवेदी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि उनका अगला कदम मीडिया से जुड़ा होगा या किसी नए क्षेत्र की ओर बढ़ेगा।
सौरभ द्विवेदी हिंदी पत्रकारिता के उन नामों में शुमार हैं जिन्होंने डिजिटल मंच पर गंभीर राजनीति, समाज और सत्ता से जुड़े सवालों को लोकप्रिय भाषा में प्रस्तुत किया। उन्होंने द लल्लनटॉप शो, नेतानगरी और गेस्ट इन द न्यूजरूम जैसे चर्चित कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के बीच खास पहचान बनाई।
ये भी पढ़िए…………..
वोटर लिस्ट विवाद में क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

