बोकारो। बोकारो में मुहर्रम का जुलूस हादसे का शिकार हो गया. जुलूस के दौरान मौजूद ताजिया एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना सुबह 6 बजे की है जब मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था, तभी जुलूस में मौजूद ताजिया 11000 वोल्ट के तार की चपेट में आ गया.
कैसे हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक अचानक ताजिया एक तार में उलझ गया था, जिसके बाद एक आवाज़ हुई और कई लोग इसके चपेट में आ गए. एक तरफ कहा जा रहा है कि ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री ब्लास्ट भी हुआ था. घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़िए…
Anju Nasrullah Love Story: पाकिस्तान गई भारत की अंजू के मामले में एक और बड़ा खुलासा, पढ़िए