बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। दीपावली पर्व को देखते हुए रामानुजगंज में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। थाना रामानुजगंज पुलिस, तहसीलदार रामानुजगंज एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम ने शुक्रवार शाम नगर के मुख्य बाजार में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों व आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान संयुक्त टीम ने बाजार में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के संचालकों से बातचीत की और कहा कि त्योहारों के दौरान बाजार में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में सभी व्यापारी अपने दुकानों के सामने सड़क पर सामान न रखें, ताकि आवागमन सुचारु बना रहे और किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

अधिकारियों ने दुकानदारों से यह भी आग्रह किया कि यदि बाजार में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए, तो तत्काल नजदीकी थाने में सूचना दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस व प्रशासन ने बाजार में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को शांति, स्वच्छता एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि, त्योहार की रौनक के बीच प्रशासन की यह पहल सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में सराहनीय कदम माना जा रहा है। इससे न केवल व्यापारी बल्कि आम नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है।
ये भी पढ़िए…………..
मेगा हेल्थ कैंप बना वरदान, दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे नन्हे सचिन को मिला जीवनदान