रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। पिछले दिनों रामानुजगंज बलरामपुर के विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मारने का मामला काफी जोर-शोर से उछाला था। जिसे मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को अच्छा मुद्दा बैठे-बिठाए कब मिल गया जब विधायक बृहस्पति सिंह का बैंक कर्मचारियों को दनादन थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले का आज प्यार की मिठाई खाते ही पटाक्षेप हो गया।
विधायक बृहस्पति सिंह बैंक कर्मचारी राजू पाल एवं बैंक के गार्ड को काजू की बर्फी खिलाई और बैंक के कर्मचारियों ने विधायक बृहस्पति सिंह को मिठाई खिलाई और पूरे दिन की घटना के लिए सिद्ध करते हुए कहा कि बैंक में हर रोज लगभग 400 से ऊपर किसान भुगतान के लिए आते हैं। ऐसे में झुंझलाहट मेरे मुख से वह सब निकल गया। जिसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी चाहता हूं। इतना सुनते ही विधायक ने अपना बड़प्पन का परिचय देते हुए उन दोनों को माफ कर दिया। साथ ही साथ यह भी कहा की हमारे अन्नदाता हमारे भगवान हैं उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार ना करें और समय पर उनकी मेहनत की राशि का भुगतान करें इसी में हम सब खुश रहेंगे तो अन्नदाता भी खुश रहेगा।
प्यार की भाषा हर कोई समझता है
इस सारे घटनाक्रम से यह तो यही बात समझ में आती है कि प्यार की भाषा अगर अपनाई जाए तो उसे हर कोई समझता है। जिस थप्पड़ के चलते पूरे विपक्ष को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया था वह मुद्दा ही एक छोटी सी मिठाई ने हल कर दिया।
विपक्ष एफआईआर के लिए दे रहा था आवेदन। पूरे जिले में एफआईआर दर्ज कराने के लिए मुख्य विपक्षी दल के कार्यकर्ता हर थाने में आवेदन देना चालू ही किए थे कि एक टुकड़े मिठाई ने विपक्ष के पूरे किए कराए पर पानी फेर दिया। यूं कहें कि मीठा बोल और मिठाई का स्वाद सबको भाता है इसलिए दो दिनों से लगातार चल रहे पूरे संभाग के आंदोलन को इन्हीं दो चीजों में समाप्त कर दिया।
ये भी पढ़िए…