बलरामपुर, विष्णु पांडेय। जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के वन वाटिका में वन विभाग के द्वारा आज गुरुवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को पर्यावरण को संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में भाजपा के अधिकारी कर्मचारी समेत वन विभाग की टीम मौजूद रही।
दरअसल, बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के द्वारा वन वाटिका में आज गुरुवार को एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि, उन्होने कहा कि पौधे हमें शुद्ध हवा पानी देते है तथा पर्यावरण, जल संरक्षण के लिये भी महत्वपूर्ण है इसलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये व पौधो का संरक्षण भी करना चाहिये। मंचस सभी वक्ताओं ने पेड़ों की कटाई पर पूर्णतः अंकुश लगाने की बात कही। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला पंचायत बद्री यादव समेत सभी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया।
मौके पर नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल, जिला पंचायत बद्री यादव, सीताराम गुप्ता, शर्मिला गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, शैलेष गुप्ता, विमल दुबे सहित स्थानीय पार्षद जनप्रतिनिधि, एसडीओ, संतोष पांडेय, उप वनक्षेत्रपाल विजय सिंह, विजयनाथ तिवारी, साधुशरण दुबे, मतीन अहमद अंसारी, वनपाल दयाशंकर सिंह, सुषेणा भगत, रामदेव राम, वनरक्षक राजनाथ सिंह, पिंटू मालाकार, धीरेश्वर प्रसाद उपाध्याय, मंगल चंद्र, उपेन्द्र यादव, आनेश्वर राजवाड़े, कृष्णा पैकरा, खलेश्वर पैकरा, नरेश पैकरा, शिव प्रसाद, जीवन किशोर मिंज एवं वन विभाग कर्मचारी मौजूद रहे।