बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। मंगलवार दाेपहर विजयनगर चाैकी क्षेत्र के उफनती सेंदुर नदी काे पैदल पार करते महावीरगंज निवासी जनेवधारी बंजारे (45) नदी के तेज बहाव में बह गया था। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी ग्रामीण का काेई सुराग नहीं मिला है। खबर लिखे जाने तक आज गुरूवार काे एसडीआरएफ, विजयनगर पुलिस और स्थानीय लाेगाें की सहायता से लापता ग्रामीण की तलाश की जा रही है। लेकिन अबतक उसका काेई सुराग नहीं मिला सका है।
उल्लेखनीय है कि, विजयनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम महावीरगंज निवासी जनेवधारी नायक (45 वर्ष) बीते मंगलवार सुबह रामानुजगंज किसी काम से गया हुआ था। रामानुजगंज से दोपहर करीब 12 बजे घर लौटने के दौरान सिंदूर नदी पुल की ओर से नदी न पार कर औरादामर की ओर नदी के किनारे साइकिल खड़ी कर पैदल ही नदी पार करने लगा, लगातार बारिश हाेने के कारण नदी का बहाव तेज था, किनारे पहुंचते ही तेज बहाव में ग्रामीण बह गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी। विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह, तहसीलदार मनोज पैकरा और नगर सेना से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। करीब घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी गोताखोरों को जनेवधारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
ये भी पढ़िए…………