रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के वार्ड क्रमांक 1 में संचालित न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम का आज वितरण किया गया। विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम दिया गया। नगर के वरिष्ठ व्यवसाई अजय गुप्ता किसान कांग्रेसी जिलाध्यक्ष विकास दुबे, मनीष अग्रवाल पार्षद, उमेश सिंह गहरवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल ने कहा कि कम समय में न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का बेहतर संचालन किया जाना प्रशंसनीय है। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि न्यू स्मार्ट पब्लिक स्कूल नगर की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था जहां बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जा रही है। संस्था के संचालक जय कुमार रवि ने कहा कि हम सब का प्रयास है कि हम बेहतर शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, बौद्धिक सांस्कृतिक गतिविधियों का बेहतर से बेहतर संचालन कर सके वार्षिक परीक्षा परिणाम में बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान शिक्षक विवेक मेहता, कलिस्ता तिग्गा,अनिता शर्मा, नगमा,शान्य प्रवीण, तारा प्रजापति सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…
Balrampur: सहकारी बैंक की शाखाओं में विधायक ने प्रतिनिधि को किया नियुक्त