रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: पिछले दिनों बलरामपुर रामानुजगंज क्षेत्र के विधायक द्वारा बैंक कर्मियों के साथ मारपीट का मामला बहुत जोर शोर से पूरे छत्तीसगढ़ में छाया रहा इसी मामले में रामानुजगंज किसान मोर्चा के आह्वान पर हजारों किसान एकत्रित होकर क्षेत्र के विधायक के वापस रामानुजगंज आने पर जोरदार स्वागत किया गया। विधायक बृहस्पति के आने की तैयारी से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही काफी मशक्कत कर रहे थे।
इसी कार्यक्रम में दोपहर 2:30 बजे के आसपास सभी किसानों को संबोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि हमने कोई गलत नहीं किया और इसका मुझे कोई अफसोस भी नहीं परिस्थितियां ऐसी कुछ हो गई थी जिसकी वजह से मुझे हाथ उठाना पड़ा। उन्होंने आगे कहां की क्षेत्र के मजदूर और किसान भाइयों के लिए मैं हमेशा लड़ने और मरने को तैयार हूं जिन्होंने वीडियो वायरल किया है वह आधा अधूरा है। अगर उन्हें वीडियो दिखाना चाहिए था तो पूरा दिखाते। जिसमें खून से लथपथ हाथ टूटे हुए किसान एवं एक 80 वर्षीय वृद्ध को धक्का मार कर बैंक कर्मियों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। यह अपने हक की कमाई लेने आए थे।
खून से लथपथ किसान का हाथ टूटा हुआ था। उसको ऑपरेशन कराना था और यह कामचोर भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी गरीब किसान को उनके हक का पैसा देने के बजाय धक्के मारकर बाहर कर रहे हैं और जब मैंने उनसे फोन पर बात करना चाहा तब बैंक के कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया। यहां तो सब विधायक के आदमी है। अभी हम बात नहीं करेंगे फुर्सत नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में भी आदमी को गुस्सा नहीं आएगा जब आप क्षेत्र के विधायक से इस तरह की बदतमीजी कर सकते हैं।
आम जनता के साथ क्या करते होंगे, मैं समझा ही रहा था की फिर से बैंक कर्मियों ने उल्टा बोलना चाहा आवेश में मैने बस एक दो झापड़ मारा है और इसका मुझे कोई अफसोस नहीं। आगे उन्होंने कहा कि क्या विधायक बनकर मैं इतना कमजोर और लाचार हो गया हूं, एक खून से लथपथ किसान जिसका ऑपरेशन होना है। उसका अपने खाते का पैसा भी निकलवा सकूं। क्या मैं इतना लाचार हो गया हूं कि 80 वर्षीय वृद्ध का जो 3 दिनों तक लगातार बैंक के बाहर पैसे के लिए खड़ा रहता है और उसे बैंक के लोग लाइन में लगाए रखते हैं। ऐसे आदमी की सहायता करना ऐसे किसान की सहायता करना कोई पाप है क्या।
आगे उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब निश्चिंत रहे हैं आपका यह लाल आपका घर का बेटा है और हमेशा आपका बेटा आपके लिए और लड़ाई लड़ने को तैयार है और इसके लिए मुझे जिस हद तक जाना होगा मैं जाने को तैयार हूं। जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा विधायक से यह पूछा गया क्या यह लड़ाई संवैधानिक तरीके से नहीं लड़ी जा सकता था, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा हजारों मुकदमे आज पूरे भारत में पड़े हुए हैं। इसमें क्या फैसला हो गया 10 साल 20 साल तक लड़ाई लड़ते-लड़ते लोग थक जाते हैं।
क्या उस किसान को जो जख्मी हालत में खून से लथपथ पड़ा था 10 सालों का इंतजार कर सकता था। क्या 80 वर्षीय वृद्ध किसान जिसे अपने घर में शादी की व्यवस्था करनी थी 10 साल 20 साल केस लड़ सकता था और हम किस बात के जनप्रतिनिधि हैं। क्यों उन्हें न्याय दिलाने के लिए हाथ बांधे रिक्वेस्ट करते रहे और वह गरीब किसानों का पैसा फर्जी तरीके से फर्जी हस्ताक्षर कर खाते रहे अगर यह नहीं सुधरे हम लोग जरूर सुधार देंगे।
बैंककर्मी पर लगाया फर्जीवाड़े का आरोप
आगे विधायक ने बताया कि अभी भी यहां के बैंक मैनेजर और कर्मी मिलकर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचारी का खेल खेल रहा है। जिन किसानों ने केसीसी बनवाया उनमें से कितने किसानों ने सिर्फ बिज लिया पर बैंक वालों ने उनके नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर केसीसी का पैसा निकाल लिया और लेकिन आज किसानों से उनके खाते से पैसा काटा जा रहा है। जबकि उन्होंने केसीसी से कोई लोन लिया ही नहीं आगे विधायक ने कहा कि जनता के साथ अन्याय और धोखेबाजी करने वालों के लिए अब खैर नहीं मैं उनके साथ खड़ा हूं।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक जयसवाल किसान मोर्चा के अध्यक्ष विकास दुबे रामचंद्रपुर विकासखंड से जनपद सदस्य मोहम्मद बॉक्स अभिषेक सिंह राहुल सिंह एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह शामिल थे इनके साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए…