बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत एक प्राथमिक शाला स्कूल में मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरने से स्कूल के कई बच्चे बीमार पड़ गए। जिसमें से तीन बच्चों को उल्टी होने लगी। आनन फानन में स्कूल के 65 बच्चों को कुसमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, आज गुरुवार को जिले के विकासखंड कुसमी अंतर्गत गजाधरपुर-तुरीपानी स्थित प्राथमिक शाला में मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर गई। जिसके बाद तीन बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। स्कूल के द्वारा सभी 65 छात्रों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इलाज के बाद सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पर विद्यार्थियों के परिजन घटना को लेकर आक्रोशित हैं।
इस मामले में डीईओ डीएन मिश्र ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जांच जारी है। मध्यान्ह भोजन समूह को जल्द से जल्द हटाया जाएगा। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़िए……..