बलरामपुर, अनिल गुप्ता। मंगलवार को जयदीप विजय निमोनकर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं तैयारियों को लेकर मीटिंग आयोजित किया गया। मीटिंग जिला न्यायालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। इस मीटिंग में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निराकरण के संबंध में चर्चा की गई।

मीटिंग में आशीष पाठक न्यायाधीश फास्ट ट्रैक विशेष न्यायालय पोक्सो एक्ट, श्रुति दुबे, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, यातायात प्रभारी, वन विभाग प्रभारी, समस्त बैंक प्रभारी, नगर पंचायत, बीएसएनएल प्रभारी।
