बलरामपुर, ऑफबीट संवाददाता। मंगलवार को किस्मत नर्सिंग कालेज एवं किस्मत बहुउद्देशीय सोसायटी द्वारा संचालित किस्मत नर्सिंग, कॉलेज में बी.एस.सी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। शिक्षको की देख-रेख में छात्र-छात्राओं के द्वारा मलेरिया दिवस पर नाटक के माध्यम से सीएचसी चिकित्सालय रामानुजगंज में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ शिक्षा का आयोजन किया गया।
आपको बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 25 अप्रैल 2008 से इस दिन को विश्व मलेरिया दिवस के रूप में मनाने की शुरूवात की थी। प्रतिवर्ष सभी अपने देश के नागरिकों को रोगमुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मलेरिया दिवस की थीम ‘रेडी टू कॉम्बैट’ है, यानी मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार रहें। इस थीम का उद्देश्य लोगों को मलेरिया से निपटने के लिए तैयार होने के लिए जागरूक करना है। उक्त एकत्रित लोगो को कार्यक्रम मलेरिया के विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
लक्षण एवं उसका बचाव छात्र-छात्राओं ने शिक्षक रविना मिंज के नेतृत्व में किया गया, दर्शको ने इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था की प्राचार्य तितिक्षा राज एवं नर्सिंग छात्र छात्राओं की उपस्थिती में किया गया।
ये भी पढ़िए…