बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले के रनहत पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. प्रार्थीया के रिपोर्ट पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(ढ),506,294 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी राजेन्द्र सिंह (21 वर्षीय) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
महिला संबंधित घटना पर पुलिस के द्वारा तत्काल संज्ञान में लेते हुए नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी की खोजबीन शुरू हुई. वाड्रफनगर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी और चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे
रनहत चौकी प्रभारी योगेन्द्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी राजेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी गुरुमुट्ठी थाना बसंतपुर को रनहत पुलिस के द्वारा शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. इस महत्वपूर्ण कार्य में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल प्रधान आरक्षक फूलचंद पलागे, नारद राजपूत आरक्षक केश्वर पैकरा, अजीत केरकेट्टा, संदीप टोप्पो महिला आरक्षक मनिया गुप्ता महिला सैनिक पूनम आयाम का योगदान रहा।
ये भी पढ़िए….
ह्रदय रोग से पीड़ित अक्षिता को मिली नई जिंदगी, चिरायु योजना के तहत किया गया नि:शुल्क ऑपरेशन