बलरामपुर, अनिल गुप्ता: सीजीपीएससी परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकरभा भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव करने जा रही है. जिसमें दक्षिण बेंगलुरु लोकसभा के सांसद और भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे. भाजयुमो जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सीजीपीएससी में हुए घोटाले को लेकर बलरामपुर के हजारों युवा इस घेराव में शामिल होंगे.
अश्विनी ने प्रेस विज्ञप्ति में आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को छलने का काम किया है. जिसमें युवा वर्ग भी शामिल है. सीजीपीएससी घोटाला महाघोटाला बनकर सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी के चयन को लेकर एक बड़ा विवाद एवं संदेह सामने आया है. आयोग के चेयरमैन के पुत्र का चयन बिना किसी उपनाम के जारी करना संदेहास्पद है. इस तरह टॉप 20 में चयनित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का नाम भी इस सूची में शामिल है.
उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के बच्चों तथा राजनीतिक दल के सदस्यों के रिश्तेदारों का चयन आम बात हो सकती है. किंतु टॉप 20 में उनके ही रिश्तेदार का चयन होना असामान्य है. जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2021 परिणाम में जितने भी उम्मीदवारों की नियुक्ति संदेहास्पद है उनकी पारदर्शिता से जांच न्यायालय के रिटायर्ड जज से कराए जाने एवं जांच पूरी होने तक उनकी नियुक्ति पर रोका लगाए जाने के मांग को लेकर 19 जून को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रही है.
ये भी पढ़िए…..