बलरामपुर, अनिल गुप्ता। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर रामानुजगंज के तत्वाधान में जिला रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया। युवाओं ने बेरोजगारी भत्ता की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपनी घोषणा पत्र में युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी। परंतु साढ़े 4 वर्ष गुजर जाने के बाद भी युवाओं को न बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही रोजगार मिला। पूरे जिले भर से आए यूवाओं ने अपना हक का मांग किया।
युवाओं को पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि अब युवा शक्ति जाग गई है। संकल्पित है, युवाओं को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस दौरान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, प्रदेश महामंत्री अंकित जायसवाल, प्रदेश मंत्री अंकुश सिंह, जिलाध्यक्ष कमलेश मार्को, भाजपा जिला महामंत्री दिननाथ यादव, धिरज सिंहदेव, भानू दिक्षित, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अश्विनी गुप्ता, शुभम् सोनी, जिला प्रचार प्रसार मंत्री अजय यादव, दिलीप सोनी, अंश सिंह, सिद्धांत यादव, मंगलम पाण्डे, सहित सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री कार्यकर्ता उपस्थित थे।