बलरामपुर, विष्णु पांडेय। बलरामपुर जिला शिक्षा अधिकारी लगातार एक्शन पर है। बीते दिनों ही शराब के नशे में प्रधान पाठक का वीडियो स्कूली बच्चियों के साथ डांस करते वायरल हुआ था। मामले में त्वरित त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की देर शाम काे जिला शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्र ने आरोपित शिक्षक को निलंबित का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एक और सहायक शिक्षक को निलंबित किया है। सहायक शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूली छात्रों के साथ मारपीट का आरोप है। पूरा मामला वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला सोनहत का है।

मिली जानकारी के अनुसार, वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला सोनहत में सहायक शिक्षक छोटेलाल पण्डो शराब के नशे में विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की शिकायत शिक्षा विभाग को मिली थी। मामले में वाड्रफनगर बीईओ के द्वारा जांच प्रतिवेदन में सहायक शिक्षक की लापरवाही प्रमाणित हुई। जिसके बाद शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत् जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्र द्वारा छोटेलाल पंडो को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में छोटेलाल पंडो का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में पंडो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
ये भी पढ़िए……..