रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, रांची मंडल की वार्षिक आम बैठक रांची, हटिया और मुरी शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में हटिया स्थित रेलवे संस्थान में संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में रेलकर्मी शामिल हुए और कर्मचारियों के हितों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के महामंत्री एनएल कुमार और केंद्रीय अध्यक्ष लाल बाबू विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रांची मंडल समन्वयक प्रियदर्शी तिवारी ने किया।

बैठक में रेलकर्मियों की प्रमुख मांगों को जोरदार तरीके से रखा गया। इनमें पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने, रेलवे में निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल रोकने, जोनल संयुक्त प्रगति अधिकारी (जेपीओ) व्यवस्था को मंडल स्तर पर लागू करने की मांग प्रमुख रही।
इसके अलावा, रांची मंडल के पात्र कर्मचारियों को शीघ्र ही बाल शिक्षा भत्ता और आवासीय भत्ता प्रदान करने, ओवरटाइम और यात्रा भत्ता के भुगतान में समयबद्धता सुनिश्चित करने, सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी को रोजगार समय विनियमन (एचओईआर) के तहत निर्धारित करने तथा सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (एलडीसीई) को सभी पात्र कर्मचारियों के लिए खुला करने की मांग भी रखी गई।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि रेलकर्मियों के अधिकारों और कल्याण के लिए संगठन संघर्ष जारी रखेगा और कर्मचारियों की आवाज को मजबूती से उठाता रहेगा।
ये भी पढ़िए…….
आदित्यपुर रेलवे यार्ड में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, बड़ा हादसा टला

