हजारीबाग : विनोबा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग पीजी एथलेटिक्स क्लब की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. इसमें जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया को पराजित कर अन्नदा कॉलेज हजारीबाग चैंपियन बना. रोमांचक व संघर्ष पूर्ण मैच में अन्नदा कॉलेज ने छह रनों के अंतर से जीत हासिल की. अन्नदा कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितिन की 53 रनों की मदद से 127 रन बनाया. राहुल और अक्षय ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. जवाबी पारी खेलने उतरी जेजे कॉलेज की टीम ने 121 रन बनाया. अमन के 53 रनों की मदद से जेजे कॉलेज सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन ही बना सकी. बलवंत, सत्यम और अमित ने दो-दो विकेट प्राप्त किया. अंपायर मनोहर सिंह और रंजीत कुमार थे.
विभावि स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया. साथ ही मैन ऑफ द सीरीज, फाइनल में मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आदि का पुरस्कार भी अन्य अधिकारियों के साथ वितरित किया. मौके पर विभावि के वित्त परामर्शी सुनील कुमार सिंह, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ अंबर खातून, खेलकूद के सचिव मनोज कुमार, पीटीआई उत्तम कुमार, खेलकूद निदेशक डॉ राखो हरी, पूर्व निदेशक विकास कुमार, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ विनोद रंजन, डॉ विजय कुजूर, डॉ अविनाश कुमार, डॉ उदय कुमार सिंह समेत खेल प्रेमी मौजूद थे.
ये भी पढ़िए…..
42 की उम्र में बेहद खूबसूरत है भोजपुरी अदाकारा श्वेता तिवारी, देखिए……