अम्बिकापुर (Ambikapur News)। कलेक्टर विलास भोस्कर ने गुरुवार को परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि, स्कूल बसों के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
Ambikapur News: 1 अप्रैल से कड़ाई के साथ लागू होंगे नियम
उन्होंने कहा कि स्कूल बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट जरूर हों। एक अप्रैल से कड़ाई से इस नियम का पालन सुनिश्चित किया जाए। स्कूलों के बाहर कैंप लगाए जाएं और प्राइवेट साधनों जैसे वैन, ऑटो, रिक्शा आदि में क्षमता से अधिक बच्चों को बिठाए जाने पर निगरानी रखी जाए (Ambikapur News) वाहनों के आरटीओ पंजीयन जरूर हों और उनकी कॉपी एसडीएम कार्यालय में भी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करा दी जाए। बच्चों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाना जरूरी है।
ये भी पढ़िए….
Underwater Metro : पानी के अंदर भी मिलेगी फास्ट मोबाइल कनेक्टिविटी