रामगढ़। रामगढ़ शहर में भू माफियाओं का मनोबल एक बार फिर सर चढ़कर बोल रहा है। दामोदर नदी के किनारे जीएम लैंड पर भू माफिया कब्जा करने के लिए आमदा हो गए हैं। वह माफियाओं के द्वारा एक बड़े भूभाग पर बाउंड्री कर दी गई है। जिस जमीन पर बाउंड्री वॉल का यह काम किया गया है, उस जमीन पर रामगढ़ आंचल के पदाधिकारी के द्वारा 4-एच की सुनवाई की जा रही है। कभी भी रामगढ़ अंचल अधिकारी इस मुद्दे को रामगढ़ डीसी के कोर्ट में भेज सकते हैं। लेकिन उससे पहले भू माफिया एक बड़ी सेटिंग के साथ अपना काम पुख्ता करना चाहते हैं। दामोदर नदी के किनारे प्राचीन शंकर शिवालय मंदिर जिसे रामेश्वर मंदिर के नाम से भी लोग जानते हैं। उसके पास के लगभग दो एकड़ जमीन पर लगे पेड़ को काटकर भू माफियाओं के द्वारा उसपर कब्जा किया जा रहा है।
जमीन कब्जे को लेकर पंचम सोनी का नाम पहले भी चर्चित रहा है
दामोदर नदी के किनारे सरकारी जमीन पर लगे हुए पेड़ को काटकर जेसीबी चलाने के बाद यह पूरा गोरख धंधा अधिकारियों के नजर में आया था। तत्कालीन रामगढ़ अंचल अधिकारी ने सीआई को इस पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया था। 10 मार्च 2023 को जांच करने पहुंचे सीआई राजा राम मुंडा ने स्थल निरीक्षण के बाद यह पाया था कि सरकारी जमीन पर गैर कानूनी तरीके से काम किया जा रहा है। उस वक्त पंचम सोनी नाम का व्यक्ति काफी चर्चा में आया था। उसी के द्वारा इस जमीन पर जेसीबी चलाने का काम किया गया था। तब उसने राज्य के बड़े कांग्रेसी नेताओं का नाम भी सामने लिया था। इस पूरे मामले की जांच के बाद उस जमीन पर 4-एच की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। साथ ही उस सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न हो इसके लिए किसी भी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा दिया गया था।
जिला प्रशासन की नाक के नीचे, थाना के पीछे लूटी जा रही जीएम जमीन
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे भू माफिया जीएम लैंड पर कब्जा कर रहे हैं। यह जीएम लैंड रामगढ़ थाना के बाउंड्री के ठीक पीछे ही मौजूद है। उस इलाके में पहले भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा चुका है। शायद इस बार सरकारी बाबुओं की मिली भगत से यह काम हो पा रहा है। लेकिन इससे पहले के अधिकारियों ने उस जमीन को न सिर्फ जीम लैंड करार दिया था, बल्कि उसपर किसी का कोई कब्जा ना हो, इसके लिए उसे जमीन पर 4 एच की कार्रवाई भी शुरू की थी।
ये भी पढ़िए……..
गढ़वा में मुठभेड़ के बाद जेजेएमपी का नक्सली गिरफ्तार, एके 47 बरामद