गोला : गोला थाना पुलिस ने डीभीसी चौक गोला निवासी सागर गोस्वामी को महिला से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि सागर गोस्वामी आजसू पार्टी का कार्यकर्ता है। पुलिस ने बताया कि गेरवाटांड क्षेत्र के यशोदा देवी पति दीपक महतो ने सागर गोस्वामी पिता प्राण गोस्वामी पर छेड़खानी मामले में थाने में आवेदन दिया है। जिस पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि आजसू कार्यकर्ता के गिरफ्तारी पर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी सहित दर्जनों नेता थाना पहुंचे। साथ ही पुलिस से पूछताछ की।
इस दौरान आजसू पार्टी के नेता दिलीप दांगी से डीएसपी किशोर कुमार रजक से बहस हुई। इस बीच दर्जनों आजसू नेता और कार्यकर्ता भड़क उठे। यहां आजसू नेताओं ने डीएसपी किशोर कुमार रजक को हटाने की मांग कर रहे थे। समाधान में पार्टी के नेताओं के साथ पुलिस की वार्ता की बात हुई, परंतु डीएसपी किशोर कुमार रजक ने कहा कि कोई वार्ता नहीं होगी। इसके बाद आजसू के नेता और कार्यकर्ता पास के आजसू पार्टी के प्रखंड कार्यालय चले गए। आजसू पार्टी के नेता दिलीप दांगी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में 4 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। उसमे से सागर गोस्वामी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। कहा गया कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई हो कर रही है। जबकि दो अन्य महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं पर छेड़खानी करने का आवेदन दिया है। जिसपर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
बताया जाता है कि गेरवाटांड की महिला मंजू देवी पति लक्ष्मी प्रजापति ने पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि यशोदा देवी पति दीपक महतो, दीपक महतो पिता स्वर्गीय बिगन महतो, गंगोत्री देवी पति धनंजय महतो, धनंजय महतो पिता झबू महतो, बाबूलाल पिता प्रकाश गोस्वामी सभी ने मिलकर गाली गलौज या और छेड़खानी की है। क्षेत्र के ही रूपा देवी पति सागर गोस्वामी ने गोला थाना में आवेदन देकर यूपीए के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो के भाई अमित महतो पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
हार से बौखला गया है जिला प्रशासन : चंद्रप्रकाश
गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि रामगढ़ विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत से प्रदेश की यूपीए सरकार के साथ-साथ रामगढ़ जिला का प्रशासन बौखला गया है। यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने कई मंच से आजसू के नेताओं को उल्टी-सीधी बात कर सबक सिखाने की बात कही थी। उनके हार जाने के पश्चात वे गलत बयानबाजी कर रहे हैं और प्रशासन का सहयोग लेते हुए आजसू के नेता कार्यकर्ता पर गलत आरोप लगा रहे हैं। जिला प्रशासन यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो का समर्थन करते हुए आजसू के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है। सांसद ने कहा कि मतगणना के पश्चात आजसू नेता और कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं, जिससे कई लोग बौखलाए हुए हैं और गलत आरोप लगाकर पुलिस से मदद ले रहे हैं।
ये भी पढ़िए….
Ranchi : विधानसभा परिसर में होली मिलन समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन