वाशिंगटन। अमेरिका में बुधवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई। इसके पीछे फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी का कारण बताया गया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, पूरे अमेरिका में सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार, अमेरिका में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 400 से अधिक उड़ानें देर से रवाना हुई थी।
सिस्टम को ठीक करने में जुटा एफएए
अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि वह अपने नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम अंतिम सत्यापन जांच कर रहे हैं और सिस्टम को अभी पुनः लोड कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल एयरस्पेस सिस्टम में संचालन प्रभावित हैं। बता दें कि NOTAM (Notice to Air Missions) एक नोटिस है, जिसमें उड़ान संचालन से संबंधित कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है।
सोशल मीडिया पर फूटा यात्रियों का गुस्सा
बता दें कि एफएफए ने कहा कि तकनीशियन सिस्टम को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। अमेरिका में अचानक सिस्टम के फेल होने से यात्रियों पर काफी असर पड़ा है। अमेरिकी यात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर इसको लेकर लगातार लिखा जा रहा है।
एयर ट्रैफिक ने जारी की एडवाइजरी
इसके अलावा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम कमांड सेंटर ( ATCSCC) ने भी एडवाइजरी जारी की है कि अमेरिकी NOTAM प्रणाली विफल हो गई है। उन्होंने बताया, ‘यूनाइटेड स्टेट्स NOTAM सिस्टम 2028Z में विफल हो गया। इसमें कोई नई अपडेट्स नहीं आई है।’ उन्होंने कहा कि तकनीशियन वर्तमान में सिस्टम को पुनर्स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं और इस समय सेवा को कब तक बहाल किया जाएगा, इसके बारे में सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है।
ये भी पढ़िए…..
सदर विधायक ने सालभर के कार्यों की पेश की रिपोर्ट, कहा- जनसेवा और क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता