अहमदाबाद (Ahmedabad Plane Crash)। गुजरात के अहमदाबाद में कल दोपहर बाद हुए हृदय विदारक विमान हादसे में 241 लोगों के मारे जाने की पुष्टि एअर इंडिया ने कर दी। अभी तक हादसे की आधिकारिक वजह नहीं पता चल सकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि आज तड़के करीब तीन बजे तक 81 से अधिक शव बरामद हुए हैं। 10 टीमें मौके पर हैं। (Ahmedabad Plane Crash) दुर्घटनाग्रस्त उड़ान एअर इंडिया की ‘171 बोइंग 787-8’ है। यह विमान यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज घटनास्थल का दौरा करने की उम्मीद है। इससे पहले कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से घटना की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल का दौरा भी किया। इस अवसर पर शाह ने कहा कि करीब 1000 डीएनए जांच की जानी है। उन्होंने कहा कि महज 10 मिनट बाद उन्हें दुर्घटना की सूचना मिल गई थी। (Ahmedabad Plane Crash) इसके बाद उन्होंने तत्काल प्रधानमंत्री , गुजरात के गृहमंत्री, गृह विभाग के नियंत्रण कक्ष, नागरिक उड्डयन विभाग और नागरिक उड्डयन मंत्री को इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने तुरंत फोन किया। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।
केंद्रीय नागरिक उड्डयनमंत्री राम मोहन नायडू ने पुष्टि की कि ‘विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो’ (एएआईबी) ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक प्रभाग है। उसके पास देश में विमान दुर्घटनाओं की जांच करने का जिम्मा है। (Ahmedabad Plane Crash) नायडू ने एक्स पर कहा, ” अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन (आईसीएओ) के अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप एएआईबी ने औपचारिक जांच शुरू कर दी है।”
मंत्री नायडू ने कहा, सरकार विस्तृत जांच के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों वाली एक उच्च स्तरीय समिति का गठन कर रही है। (Ahmedabad Plane Crash) इस बीच, संयुक्त राज्य अमेरिका में विमानन दुर्घटनाओं की जांच के लिए कांग्रेस से अधिकृत राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने भारत में जांचकर्ताओं के सहयोग के लिए टीम भेजने की घोषणा की है।
एअर इंडिया ने आधीरात बाद पुष्टि की कि दुर्घटना में बोइंग 787-8, एअर इंडिया की उड़ान 171 में सवार कुल 241 लोग मारे गए हैं, जिनमें 12 चालक दल के सदस्य शामिल हैं। एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 12 जून, 2025 को अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए संचालित होने वाली इस उड़ान में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली नागरिक और एक कनाडाई नागरिक सवार थे। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन ने अधिक जानकारी प्रदान करने के लिए एक समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर, 1800 5691 444 स्थापित किया है। (Ahmedabad Plane Crash) देश के बाहर से कॉल करने वाले लोग +91 8062779200 पर संपर्क कर सकते हैं।
जीवित बचा व्यक्ति भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक बताया गया है। विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे। 8,200 घंटों की उड़ान का अनुभव रखने वाले सुमित लाइन ट्रेनिंग कैप्टन हैं। उनकी सहायता फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर कर रहे थे,उन्हें 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव प्राप्त था।
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में मृत लोगों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के अनुसार, विमान ने अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 आईएसटी (0809 यूटीसी) पर उड़ान भरी थी। इसने एटीसी को मेडे कॉल किया। उसके बाद, विमान ने एटीसी की कॉल का जवाब नहीं दिया। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर गिर गया। टाटा समूह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
ये भी पढ़िए…………