हजारीबाग। आजसू पार्टी की कटकमदाग प्रखंड कमेटी हजारीबाग के बैनर तले हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान कटकमदाग कू बीडीओ को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा उपस्थित थे। हल्ला बोल कार्यक्रम का नेतृत्व कटकमदाग प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर साव ने किया।
आजसू पार्टी के हजारीबाग जिला अध्यक्ष सह केन्द्रीय प्रवक्ता विकास राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रखंड कार्यालय को बिचौलियों से प्रशासन मुक्त करे। ग्रामीण जनता का काम सुलभ करने की प्रक्रिया हो लोगों को एक काम के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत है। केन्द्रीय सदस्य विजय वर्मा ने कहा कि अबुआ आवास चयन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए। जरूरतमंद परिवार को चिह्नित कर उन्हें अबुआ आवास उपलब्ध किया जाए।
आजसू पार्टी के हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य आनन्द सिंह, केन्द्रीय सदस्य विजय वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार, जिला सचिव विवेक कुमार राणा, प्रमोद कुमार वर्मा, युवा आजसू के विशाल कुमार प्रजापति, नितिन कुमार प्रजापति, दिनेश कुमार प्रजापति, कमल गोप, प्रमोद साव, सुरेश साव, राजेश साव, शाहिद हुसैन, मो अकरम, राहुल ठाकुर, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, राजा कुमार, जुबेर हुसैन, आसिफ रजा, घनश्याम कुमार, नितिन कुमार, सुमन कुमार, राहुल कुमार, कृष्णा कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।
ये भी पढ़िए……..
दिव्यांग आवासीय विद्यालय में मनाया गया चार्टर्ड अकाउंटेंट डे