बलरामपुर। बलरामपुर जिले में सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ 15 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है। पूरा मामला शंकरगढ़ का है।
मिली जानकारी अनुसार, बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम विनायकपुर निवासी राजेश ने जमीन सीमांकन के लिए तहसील में आवेदन दिया था। सीमांकन के लिए पटवारी महेंद्र कुजूर ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। बताया जा रहा है कि, महेंद्र कुजूर पटवारी के क्षेत्र में ग्राम विनायकपुर नहीं आता है। उसकी दोस्ती विनायकपुर के पटवारी से है। बार-बार पैसे मांगे जाने और सीमांकन नहीं होने से परेशान पीड़ित राजेश ने इसकी शिकायत सरगुजा एसीबी कार्यालय में की। सरगुजा एसीबी की टीम ने रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि के बाद आज गुरुवार को यह कार्रवाई की है।
पटवारी महेंद्र कुजूर जमीन सीमांकन के करवाने के बदले रिश्वत लेने के लिए राजेश को शंकरगढ़ तहसील में बुलाया। राजेश जैसे ही रिश्वत की रकम पटवारी को सौंपा। तुरंत एसीबी की टीम ने आरोपित पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। घूसखोर पटवारी को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है। रिश्वत की रकम को भी टीम ने जब्त कर लिया है।
ये भी पढ़िए………….
https://offbeatnews.in/shibu-sorens-health-improves-out-of-danger/