बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर में एसीबी की टीम ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ग्रेड 2 के कर्मचारी गौतम सिंह को 12 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वाड्रफनगर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ग्रेड 2 के कर्मचारी को रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एरियर फंड रिलीज करवाने के नाम पर गौतम सिंह ने चपरासी से 12 हजार रूपए घूस मांगा था। एसीबी को शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए गौतम सिंह को रंगे हाथ पकड़ा है।
एरियर फंड रिलीज करवाने के नाम पर मांगे थे 12 हजार रूपए: विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू ने 2012–2017 के बीच 90 हजार का एरियर फंड रिलीज करवाने के लिए 12 हजार रूपए चपरासी से रिश्वत मांगा था। जिसके बाद चपरासी ने इसकी शिकायत एसीबी को दी। तत्काल करवाई करते हुए एसीबी ने मंगलवार को कार्यालय के बाबू गौतम सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इधर एसीबी की टीम नए कानून के आधार पर कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़िए…..