धनबाद। झरिया प्रखंड के बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र स्थित भूतगड़िया में रविवार की देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चांदमारी निवासी गणेश भुइया के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, गणेश अपने ससुराल भूतगड़िया आया हुआ था। इसी दौरान आपसी विवाद में जामाडोबा निवासी प्रिंस कुमार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। रात लगभग 2:30 बजे तक गांव में तनावपूर्ण माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर बोर्रागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपित प्रिंस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, भीड़ ने इस दौरानआरोपित की पिटाई भी कर दी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

मृतक के ममेरे भाई चंदन भुइयां ने बताया कि गणेश लगभग एक साल से ससुराल में रहकर रोजी-रोटी कमा रहा था। रविवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी यह घटना घटी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान योजनाबद्ध तरीके से गणेश की हत्या की गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिएशहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में रखा गया है।
ये भी पढ़िए………..