बलरामपुर। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा गृहग्राम सनावल में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए लोग वहां भोजन करने और भांग पीने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण बिमार होने लगे जब इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां मरीजों की संख्या इतनी अधिक थी कि मरीजों को जमीन पर लिटाकर ही इलाज किया जा रहा है. मरीजों की जांच किया जा रहा है उसके अनुसार दवाइयां दी जा रही है. मरीजों को बोटल चढ़ाए जा रहे है.
अस्पताल में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं की जा रही सुनिश्चित
इस मामले पर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फूड प्वाइजनिंग की समस्या होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच रहे हैं सभी ग्रामीणों की जांच और उपचार कराया जा रहा है. ज्यादातर मरीजों को उल्टी दस्त बुखार के लक्षण है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
होली मिलन समारोह में भांग का शर्बत पीने के बाद हुए बिमार
फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित होकर अस्पताल में इलाज कराने भर्ती हुए कुछ मरीजों ने यह बताया कि रविवार को कैबिनेट मंत्री नेताम के तरफ से सनावल में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए थे और वहां भांग का शर्बत पीकर लौटने के बाद से उल्टी-दस्त की बुखार और शरीर में दर्द की समस्या हो रही है.
ये भी पढ़िए…..
चिपुरभट्टी मुठभेड़ में डिप्टी कमांडर के साथ छह नक्सली ढेर, चार की हुई पहचान