बलरामपुर, अनिल गुप्ता। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण रामानुजगंज में वायरल मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.रामानुजगंज अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 200 से 300 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं जहां सिर्फ दो चिकित्सक ही सभी मरीजों को देख रहे हैं और दवाइयां दे रहे हैं.
चिकित्सकों की कमी
रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आठ चिकित्सा चिकित्सक पदस्थ हैं जिनमें से सिर्फ दो चिकित्सक ड्यूटी कर रहे हैं. अन्य चिकित्सक हड़ताल पर हैं जिसके कारण मरीजों को असुविधा हो रही है. चिकित्सकों की कमी का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
मरीजों को हो रही समस्याएं
रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बीमारियों की चपेट में आए हुए मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं उन्हें समस्याएं हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए कई मरीज सुबह से ही लैब के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं लेकिन फिर भी न समय पर जांच हो रही है ना ही रिपोर्ट मिल पा रहा है. मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.