हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात की 100वां एपीसोड हजारीबाग के भैया अभिमन्यु के प्रभु निवास के सभागार में सभी ने सुना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 100वें एपिसोड में अपनी मन की बात को रखा और कहा कि देश में नारी शक्ति को सम्मान मिला है. कई जन आंदोलन पूरे हुए हैं. लोकल फॉर वोकल की ताकत पर जोर दिया गया है. मन की बात में शिक्षकों की जगह दी गई. समाज को प्रेरित किया गया है, सेल्फी विद डॉक्टर ग्लोबल कैंपेन बना. मन की बात से कई समस्याएं हल भी हुई ह. स्वच्छ से टूरिज्म को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि विदेश से पहले अपने देश में घूमे, उन्होंने सभी को कहा दूसरे राज्यों में जरूर घूमना चाहिए. मन की बात माला के मोती की तरह है. मन की बात हंड्रेड नेशनल टू इंटरनेशनल हुआ. मन की बात दूसरों से सीखने का माध्यम है.
उन्होंने अंत में कहा कि सामूहिक प्रयास से बड़ा बदलाव संभव हो सकता है. आज इस मन की बात को सुनने सभागार में मुंबई के आईआरएस के अधिकारी प्रशांत कुमार सिन्हा, भाजपा के वरिष्ठ नेता भैया विनय प्रसाद, भाजपा के जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, हरीश श्रीवास्तव, विनोद झुनझुनवाला, मनजीत सिंह कालरा, सुनील गुप्ता, संगीत सोनल, नितेश अग्रवाल, शशी कुमार, गुरु चरण सिंह, भरत भूषण पांडे, दिलीप कुमार सिन्हा, डब्बू, प्रोफेसर सु कल्याण मोइत्रा, सहदेव सिंह, मनीष सिंह, विवेक भूषण सिन्हा, भैया नितेश, विवेक बरियार, भाजपा अल्पसंख्यक अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह, जे. जे. अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता, मुरारी सिंह, पिंटू सिंह, भाजपा अध्यक्ष भरत सिंह, देवेंद्र कासलीवाल, विजय जैन लुहाडिया, भरत सिन्हा, मनोज सिन्हा, योगेश्वर शर्मा, प्रमोद सिंह आदि दर्जनों ने मन की बात को सुना.
ये भी पढ़िए….