रामानुजगंज: सर्व अंबेडकर विचार मंच ब्लॉक इकाई रामानुजगंज के तत्वधान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, नगर के अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित किया गया. वहीं उनके जन्मदिन के अवसर पर केक भी काटा गया. जिसके बाद रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते, गांधी मैदान में पहुंची. जहां संविधान के प्रस्तावना का वाचन, पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान व वक्ताओं के संबोधन के बाद समापन हुआ.
गौरतलब है कि सर्व आंबेडकर विचार मंच ब्लॉक इकाई रामानुजगंज के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को लेकर कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारियां की जा रही थी. इसके लिए कई बार बैठकें भी आयोजित हुई. बाबा साहेब की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. अंबेडकर पार्क की साफ-सफाई एवं सजावट कराई गई थी. वही जगह-जगह झंडा भी लगवाया गया था. गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के पुनीत कार्यों को याद करते हुए उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया.
इस दौरान रविदास समाज जनकल्याण सरगुजा संभाग के जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद रवि, सर्व आंबेडकर विचार मंच के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रदेव राम, सुरेश रवि,नंदलाल रवि, नरेश रवि,डॉ रमेश रवि, राजू रवि, यदुनंदन राम, मुन्ना नागवंशी, आदित्य दास, कृष्णा रवि, विनोद रवि,महेंद्र रवि, बाल धनी रवि,राजदेव रवि,देव कुमारवि,शिवलाल रवि,सोभनाथ रवि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन राजू रवि एवं आभार प्रदर्शन नरेश रवि ने किया। वही जनप्रतिनिधियों में कन्हैया लाल अग्रवाल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता, पार्षद अशोक जयसवाल, अरुण केसरी, अनूप तिवारी,रामसेवक गुप्ता शैलेश गुप्ता, डॉ अमरेश सिंह,किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास दुबे,सनोज दास, कौशल जयसवाल, उमेश सिंह, आशीष सिंह, विकास गुप्ता,सुनील कन्हरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: आंखों के इलाज के लिए विधायक ने 50 हजार रूपए की मदद की