हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के सानिध्य में सोमवार को प्रातः बाड़म बाजार दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक व शांतिधारा का कार्यक्रम हुआ. तत्पश्चात मुनि श्री का मंगल प्रवचन सभी को सुनने को मिला. सर्वप्रथम मंगलाचरण कविता पाटनी व आशा विनायका के द्वारा किया गया. आचार्य श्री के समक्ष दीप प्रज्वलन समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, मंत्राणी सुशीला सेठी, अध्यक्षा पुष्प अजमेरा, माया विनायका, राजेश पाटोदी, गौरव खूँटी से व जेपी विनायका ने किया. मंच संचालन विजय लुहाडिया ने किया.
मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि जिस प्रकार क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है ठीक उसी प्रकार हम जीवन में जैसा बोएंगे वैसा काटेंगे. कहते है न बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय. जैसे कर्म हम करेंगे उसका फल भी हमें वैसा ही मिलेगा. हमें जीवन में भी अच्छे कर्मों का अच्छा फल और बुरे कर्मों का फल भुगतना पड़ता है. इसलिए हमें सदैव अच्छे कर्म करते रहना चाहिए तथा धर्म स्वाध्याय नित्य देव दर्शन, साधु संतों का समागम, सत्संघ में भाग लेना चाहिए, जिससे पुण्य में वृद्धि होती है और पाप कटते हैं.
मुनि श्री ने अपनी बातों को कई उदाहरणों के माध्यम से बताया कि हमें अपनी जिंदगी किस प्रकार से जीनी चाहिए और कैसे जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है. मुनि श्री ने श्रोताओं को अपने ओजस्विपूर्ण उदबोधन से मंत्रमुग्ध कर दिया. संध्या में मुनि श्री के सानिध्य में गुरु भक्ति का यह अनमोल पल को प्राप्त हुआ मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि इस अनमोल पल के लिए सभी भक्तगण ने समय पर पहुंचकर साक्षी बने, तत्पश्चात महाआरती व णमोकार का जाप का कार्यक्रम हुआ. दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष व महामंत्री पवन अजमेरा ने बताया कि मुनि श्री आज प्रातः 5:00 बजे हजारीबाग से पारसनाथ के लिए मंगल विहार किये. झुमरा में उनका आहारचर्या का कार्यक्रम होगा, जिसमे काफी भक्त हजारीबाग से शामिल होंगे. मुनि श्री सम्मेद शिखर में विधान महोत्सव में शामिल होंगे.
ये भी पढ़िए…..
Balrampur: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को पार्टी ने दिखाया बहार का रास्ता