मुरादाबाद, ऑफबीट संवाददाता। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नाबालिग चार अन्य बच्चों को बैठा कर स्कूटी चला रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने संज्ञान लिया और स्कूटी के मालिक का भारी भरकम 27 हजार रूपए का ऑनलाइन चालान काटा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नाबालिग चार अन्य बच्चों को स्कूटी पर बैठा कर मुगलपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद पुल पर तेज रफ़्तार से चला रहा था। किसी जागरूक नागरिक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान स्कूटी सवार नाबालिग वीडियो बनाने वाले युवक से कहता सुनाई दे रहा है कि वीडियो बना लो। मगर उसको नहीं पता था कि यह वीडियो बनवाना उसको और उसके घरवालों को भारी पड़ने वाला है।
एक स्कूटी पर पांच बच्चों ने सवारी की थी। सड़क से गुजर रहे किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का 27 हजार रुपए का चालान काट दिया है।
पुलिस ने काटा ऑनलाइन चालान
मुरादाबाद पुलिस सभी से लगातार अपील कर रही है कि वो यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही, वो तरह-तरह के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है कि किसी तरह की स्टंटबाजी और यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें। यह आपके और आपके परिवार के लिए जान का खतरा साबित हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
ये भी पढ़िए…