कोडरमा : मंगलवार को अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कोडरमा प्रकाश चंद्र गुग्गी द्वारा झुमरी तिलैया नगर परिषद् अंतर्गत मिठाई दुकान में निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने आनंद विहार व रामेश्वरम होटल से मिठाई व घी का खाद्य नमूना संग्रह किया गया। साथ ही खाद्य सामानों एवं पेयजल की समय-समय पर गुणवत्ता की जांच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि होटल के किचन की स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता संधारित करेंगे। जांच के क्रम में प्रतिष्ठान के पास लाइसेंस पाया गया। सभी ही सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को जल्द से जल्द फूड लाइसेंस बनाने का निर्देश दिया गया
ये भी पढ़िए…..
Jharkhand : ट्यूशन फीस कम करावने के नाम पर 5.47 लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज