बिलासपुर, संवाददाता। मस्तूरी थाना क्षेत्र के मोहरसांय चौक के पास दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था की बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का पहचान ग्राम रलिया निवासी संतोष कुर्रे (45) के रूप में हुआ। संतोष किसी काम से मस्तूरी आए थे, घर वापसी के दौरान मोहरसांय चौक के पास हादसा हुआ।
हादसे के बाद चालक फरार
बताया जा रहा है कि जयरामनगर से गतौरा बिलासपुर की ओर जा रही भारत पेट्रोलियम की ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक घटनास्थल से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच जुट गई।
ये भी पढ़िए….
झारखंड के 11वें राज्यपाल बने सीपी राधाकृष्णन, रमेश बैस को सौंपी गई महाराष्ट्र की जिम्मेवारी