हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय रूसा के बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक सोमवार को कुलपति सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ मुकुल देव नारायण देव ने की। डॉक्टर देव ने सदन में रखे गए मुद्दों की जानकारी लेते हुए उसे अविलंब क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला महाविद्यालय रामगढ़ और चतरा में उपस्करों की आपूर्ति के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा इस संबंध में कुलपति ने निर्देश दिया कि आपूर्ति किए गए उपस्करो की गुणवत्ता से सभी समझौता नहीं किया जाए।
विश्वविद्यालय के 19 विभागों के साथ 6 सेमिनार हॉल में डिजिटल बोर्ड, यूपीएस के साथ लगाए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी ताकि कक्षा संचालन के समय बिजली कटने पर अध्यापन कार्य बाधित न हो सके। इसके साथ ही नवनिर्मित 250 सैया वाले छात्रावास को सही ढंग से सुसज्जित कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बैठक में जानकारी दी गई कि छात्रावास के हस्तांतरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
मौके पर वित्त सलाहकार सुनील कुमार सिंह, रूसा समन्वयक डॉ चंद्रशेखर सिंह, डॉ आर् एन सिन्हा डॉ सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ गिरिजा सतीश ,डॉ पी महतो, डॉक्टर एनसीडीपी सरदार मंजीत सिंह कालरा, अभियंता अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए….
राजस्थान : महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मौत