रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस कड़ी में शीघ्र ही राज्य के मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा बहाल की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्यों के अस्पतालों में समय पर भर्ती कराया जा सके। यह सुविधा आमजनों को बिल्कुल सरकारी दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने शनिवार को जिमखाना क्लब में आयोजित पहले नेफ्रो क्रिटिकल केयर कॉन्फ्रेंस-2023 के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल सर्किटों को एक-दूसरे से जोड़ने करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरतमंद मरीजों को जेनेरिक मेडिसिन उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है।
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को उपलब्ध कराई 300 एकड़ जमीन
सीएम सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कई चीजें ऐसी है, जिन्हें जमीनी स्तर पर तैयार करने की आवश्यकता है। राज्य के सभी जिला मुख्यालय स्थित अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक हों, यह सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनों वे गढ़वा जिला स्थित बूढ़ा पहाड़ गए थे। एक समय ऐसा था जब बूढ़ा पहाड़ नक्सलियों के कब्जे में था। वहां के लोगों को अब तक यह भी पता नहीं कि राज्य में रांची जैसा एक शहर भी है। इस बात से यह समझा जा सकता है कि वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं की क्या दशा रही होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कई हिस्सों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अजीम प्रेमजी भी बहुत जल्द हमारे साथ जुड़ने वाले हैं। राज्य सरकार ने अजीम प्रेमजी को 300 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है, जहां स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ मेडिकल कालेज भी स्थापित किया जाएगा। उनकी संस्था राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करेगी। स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा देने वाले अपोलो सहित कई ऐसे संस्थान हैं, जिनकी सेवा झारखंड में लेने के लिए राज्य सरकार कार्य योजना बना रही है।
कई नामी डाक्टर कार्यक्रम में हुए सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जल्द निजी अस्पतालों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा मजबूत करने पर बल देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में जो भी सुझाव आएंगे उनपर राज्य सरकार अवश्य विचार करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों को द्रोणाचार्य सम्मान तथा प्राइड आफ झारखंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नेफ्रोलाजी विशेषज्ञ डा. अमित कुमार, डा. घनश्याम सिंह, डा. अशोक कुमार बैद्य, डा. तापस कुमार साहू, डा. प्रदीप कुमार भट्टाचार्य आदि चिकित्सक उपस्थित थे।
ये भी पढ़िए….