चाईबासा : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक और झटका लगा है। नक्सल प्रभावित चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र स्थित तुम्बाहाका जंगल में सर्च अभियान के दौरान आईईडी विस्फोट हुआ है। इस हादसे में एक जवान घायल हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका में भर्ती कराया गया है। धमाके के तुरंत बाद जवान को एय़रलिफ्ट कर लिया गया।
पहले भी इसी जगह हुआ था धमाका
सर्च अभियान में 12 जनवरी को इसी इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ था जिसमें तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये थे। अब भी इस इलाके में कई जगहों पर आईईडी मौजूद है। सुरक्षा बल पूरी सावधानी से पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं। इस इलाके में कई नक्सली छिपे हैं। नक्सलियों ने इन इलाकों को अपना केंद्र बना लिया है। इसी इलाके में एक करोड़ के इनामी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा उर्फ भाष्कर मौजूद है। साथ ही एक करोड़ रुपये के इनामी केन्द्रीय कमेटी सदस्य पतिराम माझी उर्फ अनल, 15 लाख रुपये के इनामी मेहनत उर्फ मोछू समेत कई नक्सली छिपे हैं।
नक्सलियों की तलाशी अभी भी जारी
इस इलाके में इन नक्सलियों की तलाश में सुरक्षा बल के जवान लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इनमें सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है. कोल्हान व पोड़ाहाट इलाके के ट्राईजंक्शन को अपना निशाना बनाते हुए संयुक्त टीम छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस को इस इलाके में फंसाने के लिए नक्सलियों ने जगह-जगह सीरिज में लैंड माइन लगा रखे हैं। सुरक्षा बल इन माइंस की वजह से जंगल के ज्यादा अंदर तक प्रवेश नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़िए…..